जौनपुर: एक संदिग्ध जानवर के डर से सो नहीं पा रहे गाँव वाले, वन विभाग की टीम ने चालय सर्च ऑपरेशन
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुरा गांव में पिछले 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है वन विभाग की टीम द्वारा संदिग्ध जानवर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । वन विभाग की टीम ने जानवर को पकड़ने के लिए पिजरा मंगा लिया है, ड्रोन कैमरे से संदिग्ध जानवर की तलाश कर रही है। फिलहाल कल रविवार की सुबह संदिग्ध जानवर ने हमला कर गांव के चार लोगों को घायल कर दिया | जिसके बाद गांव वालों ने तेंदुआ होने की जानकारी वन विभाग को दी और तब से वन विभाग की टीम गांव में मौजूद है और उस जानवर की तलाश कर रही है। जानवर का भय गांव वालों में इस कदर है कि गांव वाले रात भर चैन से सो नही सके और हाथ मे लाठी डंडे लेकर रखवाली करते रहे।
फिलहाल इस मामले पर डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि कल से हम लोग को सूचना मिली है | तब से सर्च किया जा रहा है चार लोगों पर हमला किया जा चूका है जिससे उनको हल्की सी खरोच आई है | उसका उपचार चल रहा है | लोगों की मदद से और हमारी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है | अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि जानवर कहां चला गया है | यह जानवर कहां चला गया है इसका भी पता लगाया जा रहा है | फिलहाल रात तक चली काम्बिंग व उसके बाद आज सुबह से ड्रोन कैमरे से तलाशी अभियान चल रहा है | फिलहाल वन विभाग की टीम ने पिजड़ा व ट्रेंकुलाइजर गन मंगाया गया है |
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4