जौनपुर : जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 16 घायल
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर गांव में रविवार की शाम में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में आठ महिलाएं समेत 16 लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गाव में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना और एक-दूसरे पर हमला करते रहे हैं।
इस हमले में दोनों पक्षों से प्रेमा देवी (55) जितेंद्र कुमार (45)गौरी शंकर (55), धर्मेंद्र यादव (27), संतरा देवी (52) राजेश यादव (30), विनय यादव (15), अश्वनी यादव, हरिशंकर यादव (53), जुलाबा देवी (50), इन्द्रकला (25), सरिता यादव (35), धर्मशीला (27) राधा देवी( 32) और ध्रुव यादव (45) सहित सोलह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। किसी तरह मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमा देवी, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आठ लोग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।