जंतर-मंतर विवादित भाषणः आज शाम 4 बजे आएगा फैसला, कोर्ट ने BJP नेता से मांगी ये जानकारी
नई दिल्ली. भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर हुए समारोह के दौरान जंतर-मंतर पर विवादित भाषण देने के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट आज शाम 4 बजे फैसला सुना सकती है. आज इस मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से बीजेपी नेता अश्निनी उपाध्याय की जमानत का विरोध किया गया. पुलिस ने कहा कि कहने के बाद भी इन लोगों ने पुलिस के निर्देशों का उल्लंघन किया. इधर, अदालत ने सुनवाई के दौरान अश्विनी उपाध्याय के वकील से पुलिस को भेजा गया ईमेल और मीडिया में दिए गए बयान की विस्तृत जानकारी मांगी है.
इससे पहले अदालत में जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान अश्विनी उपाध्याय की तरफ से वकील विकास सिंह, सिद्धार्थ लूथरा पेश हुए. सिद्धार्थ ने कहा कि जब कथित नारेबाजी हो रही थी, तो अश्विनी मौके पर नहीं थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अश्विनी के खिलाफ मामला नहीं बनता. इस पर कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से पूछा कि आप जमानत पर क्या कहना चाहते हैं? वकील ने कहा कि जहा लोग इकठ्ठा हुए थे वो जगह संसद के पास है. 15 अगस्त से पहले इस तरह की भीड़ जान-बूझकर इकठ्ठा की गई. वकील ने कहा कि इन लोगों ने पुलिस की की बात नहीं मानी. उपाध्याय ये कह रहे हैं कि वो घटना के समय वहां नहीं थे, लेकिन वो थे या नहीं, ये जांच का विषय है.