जन्माष्टमी की धूम आज, श्रीकृष्ण के साथ रास रचाते दिखेंगे महाकाल
उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के उज्जैन में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इसलिए लिए तैयारियां कर ली गई हैं. महाकाल मंदिर के पीछे महाकाल वन तैयार हो रहा है. इसमें भोलेनाथ भगवान श्रीकृष्ण के साथ गोपी के रूप में नृत्य करते दिखाई देंगे. स्मार्ट सिटी के महाकाल वन-रुद्रसागर प्रोजेक्ट में शिव से जुड़े आख्यानों को मूर्तियों, म्यूरल्स आदि के माध्यम से श्रद्धालु देख सकेंगे.
यहां शिव, पार्वती, नंदी, गणेश, कार्तिकेय के अलावा शिव के विभिन्न स्वरूपों के साथ ऋषियों, यक्ष आदि की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. इन मूर्तियों को गुजरात के कलाकारों से तैयार करवाया जा रहा है. इन्हीं में भोलेनाथ के गोपेश्वर रूप को प्रदर्शित किया जाएगा. प्रतिमाओं में रास के दृश्य को बनाया जा रहा है. एक प्रतिमा में श्रीकृष्ण रास कर रहे हैं और दूसरी प्रतिमा शिव की है जो गोपी के स्वरूप में है. दोनों प्रतिमाएं नृत्य मुद्रा में 18-18 फीट ऊंची हैं.