ब्लाॅक स्तर पर खुलेंगे जन औषधि केन्द्र

दिल्ली , सरकार देश में ब्लाॅक स्तर पर जन औषधि केन्द्र स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सके।


रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तक देश के 734 जिलों में 7326 जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं जहां 700 गुणवत्तापूर्ण दवाएंं और 144 उपकरण बाजार से काफी कम कीमत पर मिलते हैं ।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढाने का प्रस्ताव नहीं: सरकार

उन्होंने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर यह योजना बनायी गयी है और रोजाना लगभग 25 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं । सरकार ब्लाॅक स्तर पर ऐसे केन्द्र खोलने के प्रयास में जुटी है ।


उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोगों को जेनेरिक दवाएं लिखने की सलाह दी गयी है और यह शुरू भी हो गया है । सभी केन्द्रों पर अधिक से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button