कृषि बिल के खिलाफ जन अधिकारी पार्टी नालंदा ने पीएम मोदी का किया पुतला दहन
जन अधिकार पार्टी नालंदा की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जाप के जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों को अनदेखी करते हुए किसान विरोधी काला कानून को लेकर जन अधिकार पार्टी चुप बैठने वालों में से नहीं है। इसी कड़ी में आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। केंद्र सरकार के द्वारा जो तीन अध्यादेश लाया गया है पूरी तरह से किसान विरोधी है।
यह अध्यादेश पूरी तरह से साबित करता है कि किसानों के द्वारा पैदा किया गया अनाज को निजी हाथों में दिया जा रहा है। यह अध्यादेश सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 अध्याय देशों में किसान उपज व्यापार और वाणिज्य विधायक 2020 किसान कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधायक 2020 समेत तीनों अध्यादेश किसान विरोधी है। इसीलिए केंद्र की सरकार इन तीनों अध्यादेश को किसानों के हित को देखते हुए वापस ले, ताकि सूबे की किसान आत्महत्या करने पर मजबूर ना हो।
ऋषीकेश संवाददाता नालंदा