जनअधिकार पार्टी के कार्यकताओं ने यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और दिनों दिन बढ़ती मंहगाई पर रोष जाहिर करते हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकताओं द्वारा राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में लिखी तमाम मागों पर जल्द विचार करने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है।
प्रदेश सरकार को आड़े हांथो लेते हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोबा को सौपा है । योगी सरकार में पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी कानून व्यवस्था पर अपना रोष जाहिर करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष परमलाल कुशवाहा ने सूबे की सरकार पर सीधा निशाना साधा है । परमलाल कुशवाहा ने कहा है की लचर पड़ चुकी कानून व्यवस्था के चलते न्यायपालिका का माखोल खुलेआम उड़ाया जा रहा है इसके बाउजूद भी सरकार चुप्पी साधे हुए है । मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा है कि बढ़ती महंगाई की मार साफ तौर पर आवाम पर पड़ती नजर आ रही तो वहीं सरकार द्वारा दिनों दिन बढ़ती महंगाई को सीधे तौर पर नजरअंदाज किया जा रहा है । राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तमाम मांगो का जिक्र किया गया है । जिलाध्यक्ष परमलाल ने मांगे न माने जाने की सूरत पर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है ।