कश्मीर में फिर आतंकियों ने वो किया कि पाकिस्तान की आएगी शामत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के ईदगाह अरिहल इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है | खबर है कि आंतकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है| इस हमले में कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है | घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है | इस हमले में 7 जवानों के घायल होने की खबर मिली है | सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है | ये हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया है | आतंकियों ने 44 राजपूताना राइफल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है |
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में एक दिन पहले ही IED हमले का अलर्ट जारी किया गया था | जिसके बाद से ही सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था | रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले की धमकी की जानकारी भारत और अमेरिका से साझा की है | इनपुट अलर्ट मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था | जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान विशेष रूप से राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं |
पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया था कि दोबारा IED अटैक हो सकता है| सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया | जम्मू-कश्मीर सभी सुरक्षाबल सतर्क हो गए | पाकिस्तान ने बताया कि साउथ कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है | बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था | कार सुसाइड बम के जरिए धमाका कर हमले को अंजाम दिया गया था |