जम्मू-कश्मीर में सेना ने पकड़े 2 आतंकवादी, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल(LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई थी।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल(LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई थी। इस एन्काउनटर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। सेना और पुलिस ने साथ मिलकर कुपवाड़ा के माछिल इलाके के टेकरी नार में नियंत्रण रेखा(LoC) के पास 2 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया की इन अज्ञात आतंकवादियों के कब्जे से उन्होंने कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
मारे हुए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इनके पास से दो AK-47 राइफल, दो पिस्टल और चार हथगोले बरामद हुए है। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने यह सब जानकारी ट्विटर द्वारा दी है। यह भी बताया गया है की बीते दिन यानि 24 सितंबर को पुलवामा के खरपोरा रत्निपोरा में आतंकवादीयों ने दो बाहरी मजदूरों पर फ़ाइरिंग कर दी थी।