जम्मू-कश्मीर: बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी पर नहीं होगी रोक, प्रशासन ने कही ये बात
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बकरीद (Bakr Eid) के मौके पर जानवरों की कुर्बानी पर रोक के सरकारी आदेश जारी होने के बाद तनाव बढ़ गया है. मुस्लिम घर्मगुरुओं ने इसे अस्वीकार्य बताया है. वहीं, प्रशासन ने यह साफ किया है कि जानवरों की कुर्बानी देने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पशु कल्याण की तरफ से हर साल एडवाइजरी जारी की जाती है. वहीं, पत्र भेजने वाले पशुपालन अधिकारी ने कहा कि उनके आदेश को गलत समझा गया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अधिकारी ने बताया, ‘यह पशु कल्याण बोर्ड की तरफ से भेजा गया पत्र था और मैंने केवल इसे आगे बढ़ाया है. इसे गलत समझा गया है. जानवरों के वध पर कोई प्रतिबंध नहीं है.’ इस पत्र के जरिए बोर्ड ने कसाईखाने के बाहर जानवरों की कुर्बानी पर रोक लगा दी थी. वहीं, घाटी में कोई भी कसाईखाना नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पत्र के सामने आते ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.