अब इस तरह सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं जामिया के छात्र !
तीन सप्ताह के मुखर विरोध-आन्दोलन के बाद नए साल पर जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने विरोध प्रदर्शन का नया तरीका खोजा है। इस नए अंदाज़ को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। दरअसल, साल के दूसरे ही दिन, जामिया यूनिवर्सिटी के सामने की सड़कों पर छात्रों ने चित्र बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सड़क और दीवारों पर व्यंगात्मक ग्रैफिटी बनाकर सरकार तक अपना सन्देश पहुंचाने की कोशिश की गई। इसमें सेक्युलर भारत की मांग के साथ ही, CAA-NRC विरोधी नारे भी सांकेतिक तरीके से लिखे गए।
वहीँ, इंस्टाग्राम पोस्ट की तर्ज पर बने पोस्टर में केंद्रीय सरकार के फैसलों की भी निंदा की गई।
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा ईजाद विरोध के नए कलात्मक तरीके को देखने लोग आ रहे हैं। और इन संदेश भरे पोस्टरों और ग्राफिटी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले नए साल पर भी जामिया के छात्रों द्वारा शहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान भी शहीन बाग़ में एकत्रित लोगों ने कलात्मक रूप से विरोध किया था। दरअसल, नए साल की रात में, शहीन बाग़ में बैंड बुलाकर, बाकायदा गीत-संगीत के ज़रिये प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जताया था।