जालौन : पेटीएम के जरिये जालसाज ने छात्रा के खाते से उड़ाए 23 हजार रूपये

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी छात्रा के साथ फेसबुक के माध्यम से ठगी हुई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाल जेपी पाल ने जांच साइबर सेल को सौपी है।

नगर के मुहल्ला श्याम नगर में रहने वाली छात्रा रवासिया निखत घर मे बुटीक खोले है। बुटीक के क्लॉथ कलेक्शन की ऑनलाइन बिक्री के लिए इलमा बुटीक फैशन कलेक्शन नाम से वह फेसबुक पर एक पेज भी बनाये हैं। जिसको फॉलो करते हुए एक ठग ने उनके खाते से 23 हजार 140 रूपये उड़ा दिये। जिसे समझ न पाई। जब उनको ठगी का अहसास हुआ तब वह रविवार को कोतवाली पहुँची। ठगी का शिकार छात्रा ने बताया कि विकास पटेल नाम के एक युवक ने खुद को आर्मी का ऑफिसर बताकर उससे एक लंहगा खरीदने को मैसेज किया। फिर उसने पेमेंट भेजने के नाम से पेटीएम का बार कोड भेजा और बार कोड स्कैन करने को कहा पहले उसने पीड़ित के पेटीएम खाते में सुमन कुमारी नाम से 5 रूपये भेजे तो पीड़ित को यकीन हो कि एकाउंट सही है। उसने नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना कर के दूसरे बार कोड को भेजा तो जैसे ही बार कोड स्कैन किया वैसे ही खाते से 2 हजार 390 रूपये कट गए। ठग इतना शातिर था कि उसने पीड़िता को बातों में उलझाए रक्खा और वाट्सप नम्बर पर पर 5 बार कोड भेजकर रकम वापस खाते में ट्रांसफर करने के बहाने उसके खाते से 4990, 4780, 5990, 4990 करके कुल 23140 उड़ा दिए। इतना ही नही उसने यकीन दिलाने को पीड़िता से अपने नंबरों से विडियो काल भी की और खुद को इंडियन आर्मी का ऑफिसर बताया। उसके साथ मे एक युवती भी थी। तो वह उसके झांसे में आ गई इससे वह ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता ने कोतवाली को तहरीर देकर से ठगी करने वालो को पकड़ने की गुहार लगाई है।

बैंक अकाउंट से 25 हजार रुपये पार

शहर के मोहल्ला लहरिया पुरवा निवासी नरेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बैंक अकाउंट से एटीएम के जरिए 25 हजार रुपये अज्ञात लोगों ने निकाल लिए। घटना की जानकारी उसे तब हुई कि जब उसके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया। जानकारी करने पर पता चला कि रुपये बेंगलुरु से निकाले गए हैं। मामले को लेकर नरेंद्र सिंह ने उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है जिसकी जांच साइबर सेल टीम में शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button