जालौन : प्राइवेट अस्पताल ने की बड़ी लापरवाही, बच्चे का सर छोड़ा महिला के पेट मे..
जालौन : प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे डॉक्टरों ने एक महिला के पेट के अंदर बच्चे का सर छोड़ दिया जबकि उसका धड़ काटकर बाहर निकाल दिया लेकिन जब महिला को ज्यादा दर्द हुआ तो महिला के पेट से बच्चे का सर बाहर निकला जिसके बाद महिला के परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े करते हुये महिला के परिजनों को किसी दूसरे अस्पताल में दिखाने की बात कहकर भगा दिया।
दरअसल मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के नगर कोंच स्थित जेपीएस लाइफ अस्पताल का है जहाँ पर कल एक गर्भवती महिला को पीड़ा होने पर उसके परिजन अस्पताल लेकर आये थे जिस पर डॉक्टरों ने उसका एबॉर्शन करवाने की सलाह परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने महिला का एबॉर्शन करवा लिया लेकिन डॉक्टरों ने एबोर्शन करते समय बच्चे का धड़ काटकर बाहर निकाल लिया लेकिन बच्चे का सर महिला के पेट मे ही छोड़ दिया और महिला को डिस्चार्ज कर दिया लेकिन बच्चे का सर अंदर रहने की बजह से महिला को आज तेज दर्द शुरू हो गया जिसके बाद परिजन महिला को लेकर अस्पताल आये जहाँ पर डॉक्टरों ने परिजनों को किसी दूसरी जगह दिखाने की बात कहकर अस्पताल से भगा दिया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की वहीं इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी कोंच डॉ ऑर के शुक्ला का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है मामला एबोर्शन का था जिसमे महिला का एबोर्शन सही तरीके से नही हो पाया था जिसकी बजह से अबशेष अंदर रह गए थे जब महिला के परिजन दुबारा से अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरों ने उन्हें किसी दूसरी जगह दिखाने के लिये कहा था जिससे कि परिजनों के मन मे कोई शंका न रहे।इसके बाद परिजन महिला को लेकर डॉ आर वी जैन के अस्पताल पहुँचे तो उन्होंने महिला की जांच की और अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।
रिपोर्टर – मोहम्मद शादाब