जालौन : बिजली न आने पर किसानो का फूटा गुस्सा, बिजली घर पर किया हंगामा..
जालौन : खेती के लिए बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था ना मिलने पर कई गांवों के किसानों ने बिजली घर पर किया हंगामा और नारेबाजी खेतों में पलेवा और अन्य जरूरी कामों के लिए समुचित व्यवस्था में विधुत सप्लाई ना मिलने पर किसानों के सब्र का बांध टूटा दर्जनों की संख्या में उदोतपुरा,लौना, छानी, नारायणपुरा, देवरी, तांवा, हथेरी, सहित कई अन्य गांवों के किसानों ने उदोतपुरा स्थित बिजली घर पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
किसानों का कहना था कि एक ओर जहां सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर संभव मदद का भरोसा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर किसान खेती के लिए खाद्य बीज और पानी के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए बेबस है। किसानों द्वारा हंगामा और नारेबाजी करने की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह, विधुत विभाग के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे किसानों को समझाया गया उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि हर हाल में उनकी समस्याओं का समाधान शीध्र ही किया जाएगा।
रिपोर्टर – मोहम्मद शादाब