बेखौफ़ हैं पाकिस्तान आधारित चरमपंथी संगठन: एस जयशंकर
अफ़ग़ानिस्तान में बदलते हालात के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चरमपंथी संगठन हक़्क़ानी नेटवर्क की तेज़ होती गतिविधियों का मामला उठाया और कहा कि पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे चरमपंथी संगठन बेखौफ़ होकर प्रोत्साहन के साथ काम कर रहे हैं.
एस जयशंकर ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में बदली परिस्थितियों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर असर को लेकर पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं.
उन्होंने कहा, “हक़्कानी नेटवर्क की बढ़ी हुई गतिविधियां इस चिंता को सही भी ठहराती हैं. चाहे वो अफ़ग़ानिस्तान हो या भारत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूह बेखौफ़ होकर प्रोत्साहन के साथ काम करते रहते हैं.”
एस जयशंकर ‘चरमपंथी गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को ख़तरा’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित कर रहे थे.