कश्मीर में आतंक का काल दिवस, एक दिन में आया इतने आतंकियों का नंबर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है | यहां भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक जवान घायल हो गया है | मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुन्ना लाहौरी बताया जा रहा है | 19 साल का मुन्‍ना लाहोरी आईईडी बनाने का एक्‍सपर्ट था | बताया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं | दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया|

बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं | जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई | अभी तक की जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि दो आतंकी अभी भी घिरे हुए हैं | दूसरी ओर कुपवाड़ा में भी भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है | बताया जाता है कि गोली लगने से एक सुरक्षाबल घायल हो गया है | दोनों ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है |

Related Articles

Back to top button