जयपुर : कांग्रेस के पास फीडबैक नहीं, तो भाजपा उम्मीदवारों से पूछ रही कितने बागी!
जयपुर। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा में छहों नगर निगमों के लिए कराए जा रहे चुनाव में कांग्रेस के पास संगठन नहीं होने से यह फीडबैक ही नहीं मिल पा रहा है कि छहों निगमों में उसके कितने प्रत्याशी बागी होकर चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं, जबकि भाजपा तीनों निगमों में घोषित प्रत्याशियों से फार्म भरवाकर डेमेज कंट्रोल के लिए यह जानकारी हासिल कर रही है।
कांग्रेस में अब प्रत्याशियों के लिए पहली चुनौती अपनी पार्टी के बागी प्रत्याशी हैं जिनकी मान मनौव्वल में अब वे स्थानीय विधायक से लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। मोटे आकलन के अनुसार कांग्रेस के जहां 150 से अधिक बागी चुनाव मैदान में हैं तो भाजपा भी 140 से अधिक बागियों को बिठाने के लिए तीनों शहरों में थ्री लेयर के प्रभारियों को झौंक चुकी हैं।
निगम चुनाव के लिए पार्टी के सिंबल के साथ नामांकन भरने वालों के साथ बड़ी तादाद में उन बागियों ने भी नामांकन दाखिल किए, जो पार्टी से टिकट की दौड़ में शामिल थे। हालांकि कांग्रेस में इस वक्त संगठन नहीं है, इसलिए औपचारिक रूप से पार्टी के पास ऐसा कोई फीडबैक नहीं है कि उसके कितने कार्यकर्ताओं ने बागी होकर नामांकन दाखिल किए। लेकिन, विधायकों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आकलन के मुताबिक करीब 150 से ज्यादा बागियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने नामांकन भर कर मुश्किलें खड़ी की है। इसमें जयपुर हेरिटेज में सबसे ज्यादा करीब 42 बागी हैं। जयपुर ग्रेटर में बागियों के 18 से 20 नामांकन दाखिल हुए हैं। स्थानीय विधायक व विधायक प्रत्याशी इस बात की उम्मीद हैं कि वे बागियों को मना लेंगे और नामांकन वापसी के समय इनमें से कई लोग अपना नामांकन वापस लेंगे। कोटा व जोधपुर को मिलाकर करीब 90 से ज्यादा बागी चुनावी मैदान में खड़े हैं। नामांकनों की जांच के बाद तीनों शहरों में 231 प्रत्याशियों के नामांकन में कमियां पाए जाने की वजह से इन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए है। इन तीनों शहरों में 2898 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, लेकिन जांच में नामांकन खारिज होने के बाद 2667 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे है।
दूसरी तरफ जयपुर, जोधपुर और कोटा में बीजेपी के कट्टर कार्यकर्ता माने जाने वाले करीब 140 लोगों ने बागी होकर संगठन के खिलाफ नामांकन दाखिल किए है। पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर सूची तैयार कर ली है। इनमें सर्वाधिक प्रत्याशी जयपुर शहर से है और इनकी संख्या 57 के करीब है। इसी तरह जोधपुर शहर में बीजेपी के ही मजबूत कार्यकर्ता माने जाने वाले 43 लोगों ने पर्चे दाखिल किए हैं। कोटा में 40 लोग बागी होकर भाजपा के खिलाफ ताल ठोक रहे है। पार्टी के स्थानीय नेता, पूर्व विधायक, मंडल के पदाधिकारी इन्हें मनाने में जुटे है।
भाजपा ने जयपुर में भरवाया फार्म
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों से ही उनके वार्ड में खड़े हुए भाजपा और कांग्रेस के बागियों की लिखित में जानकारी मांगी है। मंगलवार देर शाम जयपुर नगर निगम प्रत्याशियों की बैठक के दौरान पार्टी की ओर से उन्हें एक फॉर्म भरने के लिए दिया गया, जिसमें उनके वार्ड के कांग्रेस और भाजपा के बागी प्रत्याशियों की जानकारी मांगी गई। सभी प्रत्याशियों ने यह फॉर्म भरकर जमा करा दिया।