जयपुर : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पांच सटोरिए पकड़े
जयपुर। जिला स्पेशल टीम पश्चिम (डीएसटी )और करधनी थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने मौके से 18 मोबाइल हैंडसट, 2 लैपटाॅप एवं लाखों रुपये का हिसाब बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में चल रही क्रिकेट सीरीज आईपीएल के दौरान सटोरियों पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसके चलते मुखबिर से सूचना मिली थी कि करधनी थाना इलाके में एक मकान में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। इस पर जिला स्पेशल टीम पश्चिम और करधनी थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए रिधु नगर निवारू लिंक रोड पर एक मकान में दबिश देते हुए कलकत्ता नाईट राइडर्स एवं दिल्ली केपीटल के मध्य चल रहे 20-20 मैच पर फर्जी मोबाइल सिमों से सट्टा लगाते राजेश वर्मा (30) निवासी चिडावा जिला झुंझुनु, कमल जांगिड (19) चिडावा झुंझुनु, अशोक कुमार सैनी (29) निवासी सूरजगढ जिला झुंझुनु, लोकेश कुमार निवासी (27) निवासी सूरजगढ जिला झुंझुनु और संदीप (25) निवासी सूरजगढ जिला झुंझुनु को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 मोबाइल, 2 लेपटाॅप, एलईडी टीवी एवं लाखों का सट्टे का हिसाब जब्त किया गया। फिलहाल पूछताछ कर पुलिस अन्य सटोरियों के बारे में जानकारी कर रही है।