जयपुर :जंगल में चल रहा था हथियार बनाने का कारखाना, पुलिस ने रंगे हाथो दबोचा
जयपुर : भरतपुर जिले के कांमा थाना पुलिस ने शुक्रवार तडके धोलावास के जंगलों में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने का कारखाने में काम कर रहे लोगो को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और उसके बनाने में काम लेने वाले औजार भी बरामद किए है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से चार तस्कर फरार हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि कई दिनों से मुखबिर से अवैध हथियार बनाने और बेचने के बारे में सूचना मिले रही थी। जिस पर शुक्रवार तड़के कांमा सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव के नेत्तृव में आधा दर्जन थाना और क्यूआरटी टीम का गठन करके धोलावास के जंगलों में हथियार बनाये जाने के बारे में जानकारी मिली,जिस पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहां से दो बन्दूक,पांच देशी तमंचे,एक राइफल सहित 15 हथियार निर्मित कुछ अर्धनिर्मित हथियार,भारी मात्रा में कारतूस किये बरामद किए गए। अवैध हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया गया। कारखाना चलाने वाला संचालक को भी गिरफ्तार गया। हांलाकि उसके साथ काम कर रहे कुछ लोग जरुर फरार हो गए। इन हथियारों को दो हजार रुपये से लेकर बीस हजार रुपये तक बेचा जाता था। यहां से हथियार शहर के साथ ही प्रदेश भर में सप्लाई होते थे। फिलहाल कारखाना चलाने वाले संचालक से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आंशका जताई जा रही है।