आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ़्ट करने पर जेल अधीक्षक को कोर्ट की फटकार, बिना अनुमित के किया था सीतापुर जेल में शिफ़्ट
यूपी के रामपुर में बीते दिन सपा के कद्दावर नेता आज़म खान और उनके परिवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। जिसमे रामपुर जेल प्रशासन ने सत्ता के दबाव में रात के अंधेरे में आज़म खान और पत्नी तंज़ीम फातिमा सहित अब्दुल्ला आज़म खान को रामपुर जेल से निकाल कर सीतापुर शिफ़्ट कर दिया। जिसमें आज़म खान के वकील खली उल्ला खान ने प्रोटेक्स करते हुए बताया कि आजम खान और उनके परिवार को कोर्ट की बिना अनुमित के सीतापुर जेल शिफ़्ट कर दिया गया जो गलत है।
इस मामले में कोर्ट ने जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने बताया कि कोर्ट की तरफ से लेटर मिल चुका है जिसमे जेल प्रशासन से पूछा गया है कि किस कारण आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ़्ट करा गया है। उनकी सेहत खराब है उनका इलाज सीतापुर में नही हो सकता। आज़म खान को शासन के आदेश पर लॉयन ऑडर खराब होने की वजह से शिफ़्ट किया गया है उनके रामपुर जेल में रहने से माहौल खराब होने की आशंका बनी हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें शिफ़्ट किया गया है।
बरहाल आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ़्ट करने पर रामपुर पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है।