जगदलपुर : नगरनार स्टील प्लांट के ठेकेदार को मिली नक्सली धमकी
जगदलपुर। बस्तर जिले के अंर्तगत नगरनार स्टील प्लांट के एक ठेकेदार नितिन विनायक रावघुमड़े निवासी दुर्ग को नक्सलियों से पचास लाख की फिरौती की धमकी मिली है। विदित हो कि ठेकेदार नितिन के कॉन्क्रीट प्लांट में पंहुचकर कुछ लोगों ने धमकी दी है, इसकी सूचना ठेकेदार ने शुक्रवार को पुलिस को दिया है।
नितिन के द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत में नितिन ने कहा है कि जब वह अपने गृह ग्राम दुर्ग गया था, उसी दौरान 10 से 12 अज्ञात लोग जो कि हथियार बंद थे खुद को नक्सली बताते हुए नगरनार प्लांट के अंदर स्थित उसके कॉन्क्रीट प्लांट में पहुंचे थे, पहले तो अज्ञात लोगों ने प्लांट को बंद कराया उसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों को कहा कि नक्सली क्षेत्र में शासकीय एवं जनहित कार्यों को करने से पूर्व नक्सलवादी ग्रुप से अनुमति लेनी पड़ती है। प्लांट में पंहुचे लोगों ने यह भी कहा कि तुम्हारे सेठ ने पहले ही अपनी जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षा मांग रखी है, पुलिस ने उसे सुरक्षा भी प्रदान कर रखी है। अब अगर प्लांट में कोई भी काम उसे करना है तो हमे पचास लाख रुपये दो नहीं तो ठेकेदार नितिन विनायक को मार देंगे।
बस्तर एसपी दीपक झा ने कहा है कि अभी ठेकेदार की ओर से सुरक्षा नहीं मांगी गई है और मामले की जानकारी ली जा रही है, यदि ऐसा कुछ होगा तो ठेकेदार को सुरक्षा दी जाएगी।