जबलपुर : बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास ने एसपी ने लगाई मदद की गुहार
जबलपुर| गढ़ा थानांतर्गत पुरवा निवासी अंगूरी देवी पति कोमल प्रसाद साहू उम्र 65 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक को अपनी बहू से प्रताड़ित होकर शिकायत करते हुए पुलिस से सहायता मांगी है।
अंगूरी देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरे बेटे विक्रांत की शादी 6 जुलाई 2013 को पूजा के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी । मेरे पुत्र के दो बच्चे वैदेही 5 वर्ष एवं वैदिक उप्र 2 वर्ष के हैं। शादी के बाद से मेरा बेटा विक्रांत जो कि सेना की आयुध कोर में नौकरी करता है जो वर्तमान में सिकन्दराबाद स्थित अपनी यूनिट में कार्यरत होकर देश की सेवा कर रहा है। उसे हमेशा समय का पालन एवं अनुशासन में रहना पड़ता है। लेकिन मेरी बहू के द्वारा उसे समय पर खाना नहीं देना एवं अनावश्यक रूप से विक्रांत बेटे के लिये कर्तव्य पर जाने से रोकने एवं प्रताडि़त कर परेशान करती रहती थी। इस दौरान मेरा बेटा परेशान होकर बहू को बच्चों सहित मेरे गृह निवास गढ़ा पुरवा जबलपुर में छोड दिया। लेकिन बहू के अत्याचार यहाँ भी कम नहीं हुए। इसके द्वारा हमेशा घर गृहस्थी के सामान का बहाना लेकर मुझ बीमार सास के साथ हाथापाई की । इसके द्वारा मुझे ऐसा मारा गया कि मेरी आंखें चोटिल हो गई. जिसका इलाज मैंने हैदराबाद में जाकर करवाया। अंगूरी देवी ने आगे कहा कि बहू अक्सर घर में झगड़ा करते हुए हमेशा वीडियो बनाने लगती है और जोर जोर से चिल्लाती हुई घर में मारपीट कर अक्सर डॉयल 100 को कॉल कर पुलिस को बुलवाती रहती है। घरेलू हिंसा के तहत मारपीट एवं दहेज मांगने संबंधी शिकायत करने तथा जहर खाने, फांसी लगाने की धमकी देती है, जिससे हम परिवार के लोग भयग्रस्त एवं तनाव ग्रस्त जीवनयापन कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि वो बहू पूजा को समझाइश दें, साथ ही हम लोगों पर किसी भी प्रकार का मुकदमा बिना जाँच पड़ताल के दर्ज न करें। जिससे वह छोटे-छोटे नाती नातिन का भविष्य खराब न हो और सुखमय पारिवारिक दाम्पत्य जीवन जिये और हमारे परिवार को किसी भी तरह से प्रताडि़त न करे।