अंतिम इच्छा थी, इसलिये पिता की शवयात्रा में बजवा दिया DJ

झाँसी के मऊरानीपुर कस्बे में रहने वाले एक लोहापिट परिवार ने अपने बुजुर्ग की शवयात्रा बड़े धूमधम से निकाली। इस दौरान न सिर्फ शवयात्रा में DJ बजा, बल्कि महिलाओ ने डांस भी किया।

मऊरानीपुर के रहने वाले घुमन्तु प्रवत्ति के लोहापीट परिवार बुजुर्ग करन बीर का लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया । जो टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे झुग्गी डालकर निवास करते थे। परिजन दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट तक डीजे पर ‘एक अर्थी चली एक डोली उठी के” गम भरे गाने बजाते हुए टेलीफोन एक्सचेंज से डिग्री कोलेज वाई पास श्मशान घाट तक ले गए । जब अर्थी निकली तो वह फूलों से सजी हुई थी । परिवार व रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसको देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए । जीवन में आज तक किसी ने इस तरह की अर्थी न देखी होगी ,बेंड बाजो के साथ तो अन्य समाज के लोग श्मशान घाट तक जाते देखे लेकिन डीजे पर पहली बार देखा गया । परिजनों का तर्क था कि पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी शवयात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली जाय। इसलिए ये सब किया गया

Related Articles

Back to top button