अंतरिक्ष पर फिर पंहुचा ISRO, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
ISRO ने एक बार फिर से अंतरिक्ष में अपना परचम लहरा दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से 10 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च किया है। 10 उपग्रहों के साथ लॉन्च होने वाले PSLV-C49 की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। आज दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर सतीश धवन स्पेस सेंटर से रवाना हो गए है। पीएसएलवी सी-49 देश के रडार इमेजिंग उपग्रह (satellite) और 9 अन्य विदेशी उपग्रहों को लेकर गए है।
इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर ISRO को बधाई दी है और उन्होंने ट्वीट पर लिखा की “मैं आज PSLV-C49 / EOS-01 मिशन के सफल प्रक्षेपण के लिए ISRO और भारत के अंतरिक्ष उद्योग को बधाई देता हूं। COVID-19 के समय में, हमारे वैज्ञानिकों ने समय सीमा को पूरा करने के लिए कई बाधाओं को पार किया है ”
Nine satellites, including four each from the US and Luxembourg and one from Lithuania, have also been launched in the Mission.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020