इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा, चिट्ठी से सामने आया ईरान से ये कनेक्शन
दिल्ली के लुटियंस जोन (Lutyens’ Delhi) स्थित इजरायल दूतावास (Embassy of Israel) से महज कूछ दूरी पर हुए बम ब्लास्ट में एक बड़ा खलासा हुआ है। बम धमाके से जुड़ा एक लिफाफा मिला है जिसके बाद इस घटना का ईरान कनेक्शन सामने आ रहा है, इस लिफाफे में इस ब्लास्ट को ट्रेलर बताया गया है और बदला लेने की बात कही गई है, मौके से मिले लिफाफे में 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी फखरीजादेह का भी जिक्र है। इस लिफाफे के मिलने के बाद इस घटना के पीछे ईरान कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल इससे पहले साल 2012 में इजरायल की एक कार में धमाका हुआ था जिसमें 2 ईरानी शामिल थे, वे लोग दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में रुके थे। कार में धमाके के बाद ये लोग ईरान फरार हो गए थे। वहीं इजरायली विदेश मंत्रालय ने इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया है।
बम में अमोनियम नाइट्रेट का किया गया इस्तेमाल
मामले के जांच कर रही स्पेशल सेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की खबर सामने आई है। इसके अलावा बम में बॉल बेयरिंग के इस्तेमाल की भी बात कही गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक कैब को चिन्हिंत किया गया है जिससे उतरे दो लोगों को ब्लास्ट वाली ही जगह पर जाते देखा गया है, फिलहाल, फुटेज के अनुसार दोनों संदिग्धों के खाका तैयार किए जा रहे हैं।
बीटिंग रिट्रीट के बीच हुआ धमाका
बता दें कि भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप कि 29वीं सालगिरह और राजधानी में चल रहे बीटिंग रिट्रीट के बीच शुक्रवार को इजरायल दूतावास के पास ये धमाका हुआ, धमाका छोटा जरूर था, लेकिन इसके बाद मची हलचल इजराइल तक जा पहुंची। ऐसे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में रह रहे इजरायल के सभी लोगों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ धमाका
यह धमाका शाम 5:05 मिनट के आसपास इजरायल दूतावास के पास की सड़क अब्दुल कलाम आजाद रोड पर हुआ। धमाके के समय दूतावास के अंदर कई गणमान्य अतिथि के अलावा इजराइल से आए विदेशी मेहमान हाई- टी में मौजूद थे। वहीं महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। हालांकि, यह धमाका बेहद ही हल्का था, नतीजतन 5 गाड़ियों के शीशे टूटे हैं, जबकि कोई हताहत नहीं हुआ है। इसराइल ने ट्वीट के जरिए धमाके को आतंकी वारदात कहा है।