IRCTC: सर्दियों में पुरी , कोर्णाक और भुवनेश्वर घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया नया टूर पैकेज
सर्दियों के सीजन में आईआरसीटीसी आपके लिए एक बहुत अच्छा और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है| इस टूर पैकेज के अंदर आपको पुरी कोर्णाक और भुवनेश्वर की कई शानदार जगह पर घुमाया जाएगा पूरी के जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर का जिक्र भारत के सांस्कृतिक इतिहास में दो महत्वपूर्ण मंदिरों में किया जाता है | हर साल जून जुलाई के महीने में होने वाली विश्व विख्यात रथ यात्रा भी पूरी शहर में होती है कोणार्क का सूर्य मंदिर कलिंग वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है |
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है ‘EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR EX COIMBATORE हैं|
इस पैकेज का कोड है SEA39 |
यह टूर पैकेज सिर्फ 5 रातों और 6 दिनों का है |
स्टोर पैकेज के अंतर्गत आपको भुवनेश्वर चिल्का लेक कोणार्क और पूरी घुमाया जाएगा आईआरसीटीसी के स्टोर पैकेज की शुरुआत 11 जनवरी 2024 को कोयंबटूर से हो रही है|
इस टूर में आपको फ्लाइट की भी सेवा मिलेगी| यात्रा के दौरान आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिलेगी |यहां आपके रुकने से लेकर खाना-पीना , रहन-सहन हर चीज का बंदोबस्त किया जाएगा| फ्लाइट के अलावा अगर और कहीं लोकल इलाके में घूमना होगा तो वहां बस का इंतजाम भी किया जाएगा|
स्टोर का खर्च प्रति व्यक्ति 60,700 रुपए हैं | अगर दो लोग एक साथ यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति किराया 46,980 रूपए है| अगर तीन व्यक्ति एक साथ यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति किराया 43850 रुपए हैं|