यूक्रेन के विमान को हमने मारा, ईरान का सनसनीखेज कुबूलनामा

ईरान की राजधानी तेहरान में एयरपोर्ट पर एक यूक्रेनियन विमान हादसे का शिकार हो गया था साथ ही इसमें मौजूद सभी यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। वहीं अमेरिका और ब्रिटेन ने आशंका जताई थी कि ये हमला ईरान ने किया था जिसकी वजह से विमान हादसे का शिकार हो गया। वहीं अब इस विमान हादसे की ज़िम्मेदारी ईरान सरकार ने ले ली है। उन्होंने अपनी गलती मान ली है।
ईरान के एक सरकारी चैनल के मुताबिक ईरान आर्मी ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि धोखे से उन्होंने युक्रेन के विमान को मार गिराया इस बात की उन्हें जानकारी नहीं थी।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने भी ट्वीट कर कहा कि “एक बुरा दिन। सशस्त्र बलों की ओर से की गई आंतरिक जांच में पता चला है कि अमेरिका पर हमले के दौरान मानवीय गलती के चलते ये हादसा हो गया। हमें गहरा अफसोस है। हम उन परिवार के सदस्यों से माफी मांगते है जो इस गलती का शिकार हुए हैं।