ईरान ने फिर कबूली यूक्रेनियन विमान पर हमले की बात ,यूक्रेनियन विमान पर दागी थी 2 मिसाइल
ईरान ने अमेरिका से बदला लेने के लिए कई रॉकेट अमेरिकन एंबेसी पर दागे थे। इस हमले के दौरान ईरान ने एक यूक्रेनियन विमान पर भी हमला कर दिया था। इस हमले में 176 लोगों की जान भी चली गई थी। पहले तो ईरान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी इसे एक टेक्निकल कमी की वजह से हादसा कहां गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही जब अमेरिका और ब्रिटेन ने दावा किया कि यह प्लेन क्रैश ईरान की रॉकेट से हुआ है तो उसके कुछ दिन बाद ही ईरान ने यह बात भी कबूली थी।
ईरान ने यह भी मान लिया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के विमान पर दो मिसाइल दागी थीं, जिससे 176 लोगों की जान चली गई थी। ईरान ने यह हमला अपने सेना कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद किया था। कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने इराक की सरहद में एयरस्ट्राइक में मार गिराया था। सुलेमानी की मौत का बदला लेने की फिराक में ईरान ने यात्री विमान को निशाना बनाया था।