गुजरात में 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, यूपी में 14 का ट्रांसफर।
गुजरात सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), पूछताछ, आर बी ब्रह्मभट्ट सहित भारतीय पुलिस सेवा
गुजरात सरकार ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), पूछताछ, आर बी ब्रह्मभट्ट सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 1995 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी को राज्य सीआईडी (अपराध और रेलवे) का नया एडीजीपी नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आर टी सुसारा को पुलिस उपायुक्त, जोन 1, सूरत शहर नियुक्त किया गया है। 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी उषा राडा को सूरत शहर का डीसीपी जोन-3 नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों के जिलाधिकारियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों में फेरबदल किया। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए जिलाधिकारी मिले हैं. तबादला सूची के अनुसार बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का आयुक्त प्रभारी, गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का डीएम बनाया गया है।