हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आईपीएस अलोक मित्तल सीआईडी विभाग के ओएसडी नियुक्त हुए
एनआईए में 5 साल से ज्यादा तक नियुक्त रहे हरियाणा कॉडर के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल वापस हरियाणा कॉडर में लौट गए हैं। हरियाणा पुलिस कॉडर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल को CID में बतौर विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्ति हुई है।
आलोक मित्तल ने 30 जून को एनआइए का पदभार छोड़ दिया था। हरियाणा सीआइडी प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल राव 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो आलोक मित्तल का 31 जुलाई तक का समय हरियाणा सीआइडी में कामकाज समझने का रहेगा। इसके बाद संभवतया उन्हें अनिल राव की जगह सीआइडी प्रमुख बनाया जा सकता है।
इस दौरान बतौर ओएसडी मित्तल को सीआइडी के कामकाज को समझने के लिए समय दिया गया है। 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक मित्तल काफी अनुभवी अधिकारी हैं। वे एनआइए में प्रतिनियुक्ति पर रहने से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) में भी चार साल सेवा दे चुके हैं। मित्तल पंचकूला,पानीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद जिला में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं