IPL: पंजाब की चेन्नई पर 7 विकेट से हुई रोमांचक जीत..प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार
चेन्नई को 7 विकेट से हराकर पंजाब ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। चेपक ग्राउंड पर चेन्नई पर लगातार चौथी जीत से पंजाब का हौसला बढ़ा हुआ है
CSK vs PBKS: चेपक ग्राउंड पर लगातार जीतती आ रही पंजाब की टीम ने एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया।
चेन्नई ने बनाए 162 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने बिना किसी विकेट को गिराए 64 रनों की साझेदारी की। जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 48 गेंद पर आतिशी 64 रनों की पारी खेली। तो अंजिक्य रहाणे 5 चौकों की मदद से 24 गेंद पर 29 रन बनाए। दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। शिवम दुबे 0 रन बनाकर आउट हो गए तो रविन्द्र जडेजा ने 4 गेंद खेलकर मात्र 2 रन बनाए। रिजवी 21 तो एम अली 15 रन ही बना सके। जबकि थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 11 बाल पर केवल 15 रन ही बना पाए। मिशेल ने 1 रन का योगदान दिया। इस तरह CSK की पूरी पारी 162 रन बनाकर आउट हो गई।
पंजाब की तरफ से बरार और चाहर ने 2-2 विकेट तो रबादा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
पंजाब ने 7 विकेट से जीता मैच
162 रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन और रिली रोसोयू ने 23 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 43 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिए।