IPL : बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के को भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के नाम बतौर कप्तान अब 4312 रन हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर है जिन्होंने 3518 रन बनाए हैं।
बता दें कि पंजाब ने आईपीएल के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 08 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से केएल राहुल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए।