IPL : केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराया,वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
अबू धाबी। वरुण चक्रवर्ती के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। वरुण ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट लिए।
195 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। दिल्ली के लिए पहली बार पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्या रहाणे को पैट कमिंस ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे ओवर में 13 के कुल स्कोर पर कमिंस ने दो लगातार शतक जड़ने वाले इन फॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन को बोल्ड कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई।
12वें ओवर में 76 के कुल स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिषभ पंत को आउट कर टीम के बड़ी कामयाबी दिलाई। पंत 27 रन बनाकर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। 14वें ओवर में 95 के कुल स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने शिमरोन हेटमायर और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर केकेआर को दोहरी सफलता दिलाई। अय्यर ने 47 और हेटमायर ने 10 रन बनाए।
चक्रवर्ती यहीं नहीं रुके। उन्होंने 16वें ओवर में 110 के कुल स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर मैच का अपना चौथा विकेट लिया। स्टोइनिस ने 6 रन बनाए। चक्रवर्ती ने इसी ओवर में अक्षर पटेल को चलता कर मैच में अपना पांचवां विकेट लिया। पटेल ने 09 रन बनाए। 19वें ओवर में 132 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने कागिसो रबाडा को आउट कर दिल्ली को आठवां झटका दिया। रबाडा ने 09 रन बनाए।
20वे ओवर में 135 के कुल स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन ने तुषार देशपांडे को आउट कर दिल्ली को नौवां झटका दिया।तुषार ने 1 रन बनाया। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने पांच,पैट कमिंस ने तीन और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में 11 के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एनरिक नॉर्खिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। गिल 9 रन बनाकर आउट हुए। छठें ओवर में 35 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा। राहुल 13 रन बनाकर पर नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हुए। आठवे ओवर में 42 के कुल स्कोर पर कागिसो रबादा ने दिनेश कार्तिक को विकेट के पीछे कैच करवाया। कार्तिक एक बार फिर असफल रहे और केवल तीन रन ही बना पाए। केकेआर की ओर से नितीश राणा ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सुनील नरेन ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। 32 गेंद पर 64 रन की तेज पारी खेलने के बाद रबाडा की गेंद पर सुनील बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अजिंक्या रहाणे को कैच दे बैठे।
इसके बाद 20वें ओवर के पांचवीं गेंद पर 194 के कुल स्कोर पर नीतीश राणा 81 रनों की शानदार पारी खेलकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। राणा ने 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और एक छक्का लगाया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस ने ईयोन मोर्गन को भी चलता किया। मोर्गन ने 17 रन बनाए। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्खिया,कागिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिया।
इस मैच में दिल्ली ने बड़े बदलाव किए हैं। युवा पृथ्वी शॉ को बाहर कर अनुभवी अजिंक्या रहाणे को मौका दिया गया है। वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले सैम्स की जगह एनरिच नॉर्खिया वापसी कर रहे हैं। वहीं कोलकाता की टीम में सुनील नरेन ने टॉम बैंटन की जगह ली है तो कमलेश नागरकोटी को स्पिनर कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया ।