IPL DCvsLSG: एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया
दिल्ली के इस जीत के साथ राजस्थान की टीम प्ले ऑफ में पहुंच गई है
DC vs LSG: IPL के मुकाबले धीरे धीरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहे हैं। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए कुछ टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं तो कुछ इस दौर से बाहर हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मैच देखने को मिला है आज, जहां पर दिल्ली कैपिटल की टीम ने लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स को 19 रन से हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल ने बनाए 208 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम ने 208 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से फ्रेजर-मैक्गर्क के 0 रन पर आउट होने के बाद अभिषेक पोरेल ने 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 33 गेंदों में 58 रन बनाए तो वहीं साई होप ने 27 गेंद में 38 रन, कप्तान रिषभ पंत ने 5 चौके की मदद से 23 गेंद में 33 रन तो स्टब्स ने 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 25 गेंद में 57 रन की तेज पारी खेली।
लखनऊ की तरफ से नवीन-उल-हक को 2 तो रवि विश्नोई और अरशद खान को 1-1 विकेट मिले।
लखनऊ केवल 189 रन ही बना सकी
दिल्ली के 208 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की टीम केवल 189 रन बनाकर आउट हो गई। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 12 रन, कप्तान केएल राहुल ने 3 गेंद पर 5 रन, हुडा 0 रन, मार्कस स्टोनीस ने 7 गेंद पर 5 रन ही बना सके। जबकि निकोलस पूरन ने लखनऊ की तरफ से 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 27 गेंद पर 61 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसके अलावा अरशद खान ने भी 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 33 गेंद पर 58 रनो की नाबाद और तेज पारी खेली। इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। कृणाल पांड्या 18 रन तो बडोनी 6 रन ही बना सके।
दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने 3 विकेट जबकि के० अहमद, टी॰ स्टब्स, ए. पटेल, के. यादव और एम॰ कुमार ने 1-1 विकेट का योगदान दिया।
दिल्ली की इस जीत के साथ ही रन रेट के आधार पर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच गई।