IPL : जयपुर में 4 सटोरिए हुए गिरफ्तार , 4 करोड़ से ज्यादा कैश हुआ जब्त
आईपीएल के दौरान जयपुर में हो रही सट्टेबाजी का खुलासा हो गया है। अर्श से लेकर फर्श तक बस नोट ही नोट दिख रहे थे। जहाँ देश में गरीबी से हाहाकार मचा हुआ है और वहीँ दूसरी तरफ IPL के दौरान सट्टेबाजी ने दुबई से डीलिंग चल रही है और नोटों की भरमार है। चार सटोरियों गिरफ्तार हो चुके है और इसका मुखिया दुबई में है।
इस मामले को अलग ही अंदाज़ से चलाया जा रहा था। यह लोग मंदिरों के नाम पर WHATSAPP ग्रुप बना कर सट्टेबाजी कर रहे थे । पुलिस ने इनके पास से 4 करोड़ 19 लाख कैश जब्त किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क है और इस नेटवर्क का मुखिया दुबई से ये सारा नेटवर्क चला रहा था। यह नेटवर्क के 4 लोग पकडे गए है ये राजस्थान और गुजरात में सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहे थे। यह चारों सटोरिए डिलीवरी मैन थे जो मैच खत्म होने के बाद कैश के पैकेट क्लाइंट को देने जाते थे।