IPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रनों से हराकर दर्ज की बड़ी जीत
KKR के 235 रनों के जवाब में लखनऊ की पूरी पारी सिर्फ 137 रन ही बना सकी
KKR vs LSG: IPL का 54 वा मैच आज KKR और LSG की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 235 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए LSG की टीम मात्र 137 रन ही बना सकी।
KKR ने बनाए 235 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने सुनील नारायण के 39 गेंदों में 7 छक्के और 6 चौकों के मदद से धुआंधार 81 रन बनाए। फिलिप साल्ट ने 32, रघुवंशी ने 32, रिंकू सिंह ने 16, रसल ने 12, अय्यर ने 16 तो आर सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए।
लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (LSG) की तरफ से नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए जबकि ठाकुर, विश्नोई और वाई सिंह को 1-1 विकेट मिला।
LSG 137 रन बनाकर आउट हुई
KKR के 235 रनों का पीछा करते हुए LSG की टीम मात्र 137 रन बनाकर आउट हो गई। LSG की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 21 गेंद पर 25 रन, कुलकर्णी ने 9 रन, स्टोनिस ने 21 गेंद पर 36 रन, हुड्डा 5 रन, पूरन 10 रन, बडोनी 15 रन, टर्नर 16 रन, कृणाल पांड्या 5 रन, वाई सिंह 7 और विश्नोई 2 ही बना सके।
KKR की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और राणा ने 3-3 विकेट तो रसल को 2 और स्टार्क और नारायण को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। सुनील नारायण को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।