IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता आईपीएल 2024 का खिताब

कोलकाता ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है

IPL: आज आईपीएल के फाइनल मैच में एक रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से 8 विकेट से हार कर आईपीएल 2024 का खिताब जीतने से चूक गई। अभी तक अपने दमदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीता।

हैदराबाद ने बनाए 113 रन 

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केवल 113 नहीं बनाए। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा केवल 2 रन, ट्रेविस हेड 0 रन, राहुल त्रिपाठी 9 रन, ए० मार्क्रम 20 रन, एन॰ के॰ रेड्डी 13 रन, हेनरिक क्लासेन 16 रन, क्यूमिंस सबसे ज्यादा 24 रन की बदौलत 113 रन ही बना सकी

कोलकाता की तरफ से मिचेल स्टार्क और राणा ने 22 विकेट तो आंद्रे रसल 3 विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीता मैच

113 रन का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वैंकट्स अय्यर के तीन छक्के और चार चौके की मदद से बनाए गए 52 रन और गुरबाज के बनाए गए 39 रन की बदौलत 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को 10.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।

हैदराबाद की तरफ से क्यूमिंस और अहमद को 11 विकेट मिले।

कोलकाता 10 साल बाद बना विजेता

कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था। 2014 के बाद KKR 2021 में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे CSK के हाथों खिताबी भिड़ंत में 27 रन से हार मिली थी। अब आखिरकार 2014 के 10 साल बाद 2024 में तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी उजीतने में सफलता पाई है।

जानें किसे मिला ऑरेंज और पर्पल कैप 

आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज RCB के विराट कोहली को ऑरेंज कैप तो हर्षल पटेल को सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप से सम्मानित किया गया।

इस तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद IPL की ट्रॉफी सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बन गई कोलकाता नाइट राइडर्स।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button