IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए रेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव?
नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनी IOCL के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.77 रुपए प्रति लीटर है. बता दें कि आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel), दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कल नरमी रही.
कई शहरों में कीमत 100 रुपये के पार
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.
पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 2 September 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.34 रुपये और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.39 रुपये और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 99.08 रुपये और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 98.65 रुपये और डीजल 89.34 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर पेट्रोल 108.27 रुपये और डीजल 97.91 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल पेट्रोल 109.77 रुपये और डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.