राजस्थान- एमपी के लोग यूपी के पंपों की ओर:रिकॉर्ड बिक्री से मथुरा के पेट्रोल पंप ड्राई हो गए,
नोएडा- गाजियाबाद में दिल्ली से 8 रुपए सस्ता पेट्रोल
रेट कम होने के बाद यूपी के बार्डर एरिया में दूसरे प्रदेशों से पेट्रोल-डीजल लेने वालों की संख्या और बढ़ गई है। झांसी से लगी मध्यप्रदेश की सीमा में पेट्रोल 13 रुपए और डीजल 5 रुपए से ज्यादा सस्ता है। हालत ये है कि दतिया के उन्नाव बालाजी का एक पंप तो बंद हो गया है। मथुरा के सौंख में राजस्थान के रारैंह से 14 रुपए सस्ता पेट्रोल है। यहां के एक पेट्रोल पंप में तो रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। जानिए यूपी के सीमावर्ती एरिया में पेट्रोल-डीजल के हालात….
झांसी बार्डर से रिपोर्ट…
पंप ही बंद करना पड़ा
पेट्रोल पंप संचालक सत्येंद्र ठाकुर कहते हैं कि दस साल पहले पंप खोला था तब तो रेट दोनों राज्यों में एक जैसे थे लेकिन बीते तीन चार सालों में यूपी में पेट्रोल सस्ता हो गया। आसपास के लोग कोट गांव के पंप पर पेट्रोल लेने जाते हैं। खर्च नहीं निकल पाता था। अब उन्होंने पंप बंद कर दिया है। कोट में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मैनेजर सुरेंद्र यादव कहते हैं कि उनके पंप से रोजाना 15 हजार लीटर डीजल बिकता है।
ऐसे समझिए रेट का अंतर…
तेल- झांसी में दतिया में
डीजल- 86.33 91.51
पेट्रोल- 94.84 107.93
मध्यप्रदेश में पेट्रोल 13.090रुपए सस्ता है। जबकि डीजल में 5.18 पैसे का अंतर है।
राजस्थान बार्डर से मथुरा की रिपोर्ट
सौंख के पंप से इतना पेट्रोल पहले कभी नहीं बिका
यहां मथुरा के सौंख में राजस्थान के लोग पेट्रोल डीजल लेने आते हैं। मथुरा के सबसे ज्यादा बिक्री वाले पंप धनीराम फीलिंग स्टेशन के संचालक देवेंद्र सिंह कहते हैं कि बीते दो दिनों में हमने अब तक रिकॉर्ड 9 हजार लीटर प्रतिदिन पेट्रोल का सेल किया है। आज तक इस पंप से कभी एक दिन में इतना पेट्रोल नहीं बिका। एक दिन पहले पंप ड्राइ हो गया। यहां राजस्थान के मुकाबले 14 रुपए पेट्रोल सस्ता है और डीजल 6 रुपए सस्ता है।
ईंधन- मथुरा में राजस्थान के रारैंह में
डीजल- 86.30 91.32
पेट्रोल- 94.82 110. 70
—–
हरियाणा और उत्तराखंड बॉर्डर की रिपोर्ट सहारनपुर से
यूपी के लोग उत्तराखंड से भरवाते हैं पेट्रोल
यूपी के सहारनपुर, हरियाणा के यमुनानगर व उत्तराखंड के भगवानपुर में पेट्रोल/डीजल के दाम में बहुत अंतर नहीं है लेकिन उत्तराखंड में पेट्रोल 2 रुपए सस्ता है। बार्डर एरिया भगवानपुर के पंप से ही यहां के लोग ईंधन लेते हैं।
यूपी का सहारनपुर
पेट्रोल-96.04
डीजल-87.61
यमुनानगर
पेट्रोल-95.76
डीजल-86.97
आगरा से रिपोर्ट
राजस्थान के भरतपुर से 10 रुपए सस्ता पेट्रोल है यहां
आगरा में रविवार को पेट्रोल 95.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसकी तुलना में राजस्थान के जयपुर में 117.95 और डीजल 95.75 रुपये बिक रहा है। राजस्थान के भरतपुर में पेट्रोल का रेट 110.82 रुपए है।
यहां पर्यटन के लिए आने वाले लोग भी फुल टैंक करवाकर रवाना होते हैं।
आलम ये है कि आगरा से लगे राजस्थान के भरतपुर के पेट्रोल पंप संचालक बिक्री कम होने से परेशान हैं। राजस्थान सरकार से वैट कम करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
ईंधन आगरा भरतपुर
पेट्रोल- 95.60 110.82
डीजल- 86 95 रुपए
दिल्ली बॉर्डर से रिपोर्ट
दिल्ली से 8 रुपए सस्ता है गाजियाबाद-नोएडा में पेट्रोल
यूपी के गाजियाबाद और दिल्ली में तेल के रेट में 8 रुपए का अंतर है। गाजियाबाद में जहां रविवार को पेट्रोल 95.27 रुपए और डीजल 86.79 रुपए लीटर है, वहीं दिल्ली में इसका रेट क्रमशः 103.97 रुपए और 86.67 रुपए है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार आज रविवार को नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपए और डीजल 87.01 रुपए लीटर है। यानि दिल्ली की अपेक्षा नोएडा में भी करीब 8 रुपए लीटर पेट्रोल सस्ता है। गाजियाबाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि तेल के दाम कम होने से यूपी और दिल्ली के बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल की बिक्री में करीब 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली नंबर की गाड़ियां गाजियाबाद के बॉर्डर वाले पंपों पर आकर अपनी टंकियां फुल करा रही हैं।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
गाजियाबाद 95.27 86.79
नोएडा 95.51 87.01
बिहार से लगभग 11 रुपए सस्ता पेट्रोल बिकता है पूर्वांचल में
बिहार से लगभग 11 से 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल इससे सटे पूर्वांचल के जिलों में बिक रहा है। वहीं, डीजल की बात की जाए तो बिहार से लगभग 5 से 6 रुपए प्रति लीटर सस्ता पूर्वांचल में बिक रहा है।
चंदौली जिले में रविवार को पेट्रोल 95.12 रुपये और डीजल 86.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं इससे सटे बिहार के कैमूर जिले में पेट्रोल की कीमत 107.75 रुपए और डीजल 92.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बलिया जिले में पेट्रोल 96.06 रुपए और डीजल 87.56 रुपए प्रति लीटर है।
बक्सर जिले में पेट्रोल 107.50 रुपए और डीजल 92.54 रुपए प्रति लीटर है। छपरा जिले में पेट्रोल 106.30 रुपए और डीजल 91.42 रुपए डीजल है। गाजीपुर जिले में पेट्रोल 96.68 रुपए और डीजल 88.19 रुपए प्रति लीटर है। बलिया और चंदौली जिले के बिहार बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों के स्टाफ ने बताया कि इन दिनों जो भी सवारी वाहन या मालवाहक बिहार से यूपी की ओर आते हैं उनमें से अधिकतर इधर ही पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं।
इसके अलावा यूपी से सटे बिहार के गांवों के लोग तो नवम्बर की शुरुआत से यहीं से पेट्रोल-डीजल अपने वाहनों में भरवा ही रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यूपी और बिहार में पेट्रोल और डीजल के रेट का अंतर है।
खबरें और भी हैं…