31 जनवरी तक सिंघू-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इनटरनेट सेवाएं बंद
किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे दो माह से ज्यादा का समय बीत गया है। वहीं 26 जनवरी को हुई हिंसा और शुक्रवार को सिंघू बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद भी तीनों मुख्य बॉर्डर (गाजीपुर, सिंघू और टिकरी) पर आंदोलन अनवरत रूप से जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। किसान प्रदर्शन स्थलों पर क्या कुछ घट रहा है जानने के लिए यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स।
Live Updates :
- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है।
- सिंघू बॉर्डर बवाल के बाद अब यहां पर ट्रैक्टरों को आने से रोकने के लिए पुलिस NH-1 पर खाई खोद रही है।
- किसानों की भूख हड़ताल आज, गाजीपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद
- NH-24, गाज़ीपुर बॉर्डर पर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
- कल बागपत में पंचायत करने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे। किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे: नरेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन