दिल्ली के तीनों बॉर्डरों पर 2 फरवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद : अमित शाह
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगातार जारी है। वहीं इस बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि दिल्ली के तीनों मुख्य बॉर्डरों पर 2 फरवरी रात 11 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा (Internet Services) बाधित रहेगी। दिल्ली के जिन बॉर्डरों पर इंटरनेट बंद किया गया है वो हैं गाजीपुर (Ghazipur border), सिंघू (Singhu Border) और टिकरी बॉर्डर (Tikri Border)।
Ministry of Home Affairs extends temporary suspension of internet till 2nd February, 11 PM at Delhi’s borders at Singhu, Ghazipur and Tikri. pic.twitter.com/SrveFanTdp
इससे पहले सरकार ने 1 फरवरी तक सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमा पर इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बाधित की थी। अब सरकार ने इस बैन की समय सीमा को बढ़ाकर 2 फरवरी रात 11 बजे तक कर दिया है।
दिल्ली में एंट्री वाले मुख्य रास्ते बंद
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से आजकिसानों किसी भी प्रकार से दिल्ली में एंट्री न लें सकें इसलिए दिल्ली जाने वाले मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से दिल्ली आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सराय काले खां-प्रगति मैदान से अक्षरधाम-गाजीपुर जाने वाले रास्ते पर बसों को रोका गया है। वहीं गाजीपुर से अक्षरधाम होते हुए प्रगति मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। दिल्ली गाजीपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मेरठ एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर पर 12 लेयर की सुरक्षा
वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर जहां किसान धरना दे रहे हैं वहां 12 लेयर की सुरक्षा लगाते हुए उसे किले में तब्दील कर दिया गया है। 26 जनवरी को हुई हिंसा फिर से न दोहराई जा सके इसे देखते हुई भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के तहत गाजीपुर में बैठे किसान आज संसद की ओर कूच कर सकते हैं। इसीलिए NH24 के हाईवे की सभी लाइनों को 12 लेयर में बैरिकेड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ट्रैक्टर भी न तोड़ सके ऐसी बैरिकेडिंग
बैरिकेडिंग के तौर पर पहली रोक गाजीपुर में तो दूसरी रोक मयूर विहार तीसरी बैरिकेडिंग यमुना पुल के पास की गई है। यमुना पुल के पास की बैरिकेडिंग पूरी तरह से अभेद्य है। जिसे ट्रैकटर से भी नहीं तोड़ा जा सकता। इसके अलावा इस मार्ग पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।