अंतरराष्ट्रीय किसान यूनियन ने हजारों की संख्या निकाली तिरंगा यात्रा
उत्तर प्रदेश, सहारनपुर अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन द्वारा चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लखनऊ का चौराहा से देवबंद तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें 300 से ज्यादा ट्रैक्टर और हजारों संख्या में किसान शामिल रहे ।
अंतरराष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि यह सरकार को जताने के लिए एक झलक थी हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांग मानने का काम करें और एमएसपी पर नया कानून बनाएं।
ये भी पढ़े – Tractor rally update : लाल किले पर तिरंगे की जगह लगाए गए किसानों के झंडे को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस
पश्चिम उत्तर प्रदेश की मूल समस्या गन्ने का बकाया जल्दी आ जाए और पेराई सत्र का भाव तय किया जाए ।यदि सरकार जल्दी किसानों की समस्याओं का हल नहीं करती तो लाखों की संख्या में किसान जनपद सहारनपुर से दिल्ली के लिए कूच करेगा जो पूरी तैयारी के साथ जाएगा आंदोलन क्या चाहे जितना लंबा चले किसान पीछे नहीं हटेंगे
तिरंगा यात्रा में हिंदू मुस्लिम सभी जाति धर्म के किसान शामिल रहे और एक स्वर में वीरेंद्र सिंह गुर्जर का समर्थन किया। सभी ने कहा कि विरेंद्र सिंह जो आदेश करेंगे हम किसान पश्चिम उत्तर प्रदेश से बच्चा बच्चा आपके साथ दिल्ली कुच करेगा ।
अंतरराष्ट्रीय किसान यूनियन किसानों के साथ है हर समस्याओं के लिए लड़ेगी