वर्ल्ड ओज़ोन डे 2022- क्या है ओज़ोन परत का महत्व, जानने के लिए पूरा पढ़े 

ओजोन लेयर के बारे में हम सभी ने स्कूल में जरूर पढ़ा था, लेकिन इसके संरक्षण के लिए शायद ही हमने कुछ किया हो.

वर्ल्ड ओज़ोन डे 2022- क्या है ओज़ोन परत का महत्व, जानने के लिए पूरा पढ़े

ओजोन लेयर के बारे में हम सभी ने स्कूल में जरूर पढ़ा था, लेकिन इसके संरक्षण के लिए शायद ही हमने कुछ किया हो. हमारा फर्ज बनता है कि हम खुद और अपने आस पास के लोगो को और अपने बच्चों को भी ओजोन का महत्व बताएं और उन्हें वो गलतियां करने से रोकें जो हम करते रहे हैं |

ओजोन लेयर  के संरक्षण और लोगों को इस विषय में जागरूक करने के लिए ही 1994 में संयुक्त राष्ट्रसंघ (UN) की जनरल असेंबली ने 16 सितंबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस घोषित किया, और तभी से हर साल इसे मनाया जाने लगा |

विद्यालयों और कॉलेज आदि में इस दिन पर हर साल तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिनमें बच्चों को ओजोन से जुड़ी जरूरी जानकारियों से भी परिचित कराया जाता है |

जानिए किस प्रकार हम ओज़ोन लेयर का संरक्षण कर सकते है, ओजोन एक प्रकार की गैस है जो पृथ्वी के चारों ओर से घेरे हुए है, और पृथ्वी का एक सुरक्षा का कवच बनी हुई है, और यह परत लोगों को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से बचाने का काम करती है |

ओजोन परत अगर नहीं होगी तो हमारी त्वचा सूरज की तेज किरणों से जल जाएगी, हमें स्किन केंसर हो सकता है, आंखों के रोग और कई तरह के स्वास्थ्य से संबंधी रोग हम्हे हो सकते है, अपने आस पास के लोगो को समझा कर हम ओज़ोन परत को नुकसान होने से बचा सकते है, जैसे साइकिल चलाने पर पर्यावरण प्रदूषण से भी बचता है और इससे ओजोन की क्षति होने से भी बचाती है |

हम्हे जितना ज्यादा हो सके उतना वृक्षों की कटाई को कम करना चाहिए और ज़्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाने का प्रयास करना चाहिए। रुई के गद्दे और तकियों का प्रयोग करें और फोम के उपयोग से बचे। मिट्टी के कुल्हड़ों, पत्तों की थालियों का प्रयोग करें।

ओज़ोन में लगातार बढ़ रहा छेद इस बात का संकेत है कि हमें ओजोन परत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कामों को नहीं करना चाहिए, और अपने आस पास के लोगों को और अपने बच्चों को भी इसका महत्व समझाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में उन्हें और मुश्किलों का सामना न करना पढ़े |

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button