लखनऊ से वाराणसी के बीच 22 जुलाई से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
लखनऊ, रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से वाराणसी के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से अगले आदेश तक करेगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इसके अलावा जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 जुलाई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ से वाराणसी के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से अगले आदेश तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएंगी। वाराणसी जंक्शन से 22 जुलाई को 04219 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सुबह 05:15 बजे चलकर लखनऊ 11:25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 04220 इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन लखनऊ से दोपहर 01 बजे चलकर रात 08:25 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी।
जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 जुलाई को समस्तीपुर से
रेलवे प्रशासन ने दरभंगा-समस्तीपुर और मुक्तापुर स्टेशनों के बीच बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से कर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ होकर चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 जुलाई को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से किया जाएगा। जबकि 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर से किया जाएगा।
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को सोमवार को दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। जबकि दरभंगा से चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाया जाएगा।