अंतरजातीय प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा महंगा, लड़की पक्ष के लोगों ने किया ये काम
अमेठी में अपराधियों, दबंगों एवं बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं । पुलिस का या यूं कहें खाकी का जरा भी खौफ नहीं रह गया है । इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण कल देर शाम अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हथकिला गांव में देखने को मिला । जहां पर बाजार से अपने घर वापस जा रहे 35 वर्षीय को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बीचो बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी । सूचना के बाद से खाकी ने खाक छानना शुरू शुरू कर दिया । हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद तथा एक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी । देर रात फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए जांच में जुटी।
ये भी पढ़ें-शंकर लालवानी ने नंदकुमार के निधन पर शोक जताया
जी हां आपको बता दें कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदी कि गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र सुधीर कुमार श्रीवास्तव इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर गांव की रहने वाली एक लड़की से लगभग पिछले 6 वर्षों पहले प्रेम विवाह किया था । सबसे बड़ी बात तो यह थी सुधीर ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर लड़की पक्ष के लोगों में काफी क्रोध भरा हुआ था । लेकिन पर्याप्त समय भी बीत चुका था इस बीच सबकुछ नॉर्मल चल रहा था । इसी मध्य सुधीर कुमार श्रीवास्तव के दो संतानें भी हो गई । लेकिन अचानक 1 मार्च 2021 को सुधीर अमेठी से अपने घर बजाज प्लैटिना बाइक से सवार होकर जा रहा था । जैसे ही वह तिवारीपुर गांव पार किया हथकिला गांव के पास प्रवेश करते ही पीछे से आ रहे बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सुधीर के ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया । जिसके चलते सुधीर सड़क पर गिर गए जैसे ही वह गिरे उसमें से एक युवक ने सुधीर के पास पहुंच कर कनपटी पर सटाकर दूसरी गोली भी उनके सिर में उतार दिया और लहूलुहान होकर सुधीर सड़क पर पड़े रहे। जैसे ही राहगीरों ने देखा तत्काल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुधीर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया जहां पर देखते ही डॉक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया । इस खबर की सूचना जैसे ही परिजनों के लगी परिजनों में कोहराम मच गया । बीच सड़क पर इस तरह की दिनदहाड़े घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । हालांकि तत्काल भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और परिजनों से तहरीर प्राप्त कर एक नामजद तथा एक अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए धरपकड़ हेतु दबिश इसकी कार्यवाही शुरू कर दी । इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया तथा देर शाम फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मोबाइल न करते हुए जांच में जुट गई। इस मामले में जब सुधीर के परिजनों से बात की गई तब उनके छोटे भाई ने बताया कि मेरी किसी से कहीं कोई दुश्मनी नहीं थी । बस भाई ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था जो उनकी मौत का कारण है । हो ना हो उन्हीं लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि श्रीकांत श्रीवास्तव की तहरीर पर आशीष मिश्र और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा । इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आशीष मिश्र की बहन के साथ मृतक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने प्रेम विवाह किया था । जिससे वह लोग संतुष्ट नहीं थे इसी के चलते यह हत्या हुई है।