सतना एसपी को हटाने के भी निर्देश
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में हुए गोली चालान और प्रदर्शनकारियों पर पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सतना एसपी को हटाने के भी निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने घटना में पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी।
कितना भी बड़ा अधिकारी हो, कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के संबंध में कहा कि किसी भी गैरकानूनी कार्य करने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी बड़े पद पर क्यों न हो।