इंस्पायर अवार्ड की प्रक्रिया शुरू, विद्यार्थियों के नवाचार पोर्टल पर होंगे ऑनलाइन

बेगूसराय, केंद्र सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दिए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के ईएमआईएएस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा छह से दस तक के सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों के नवाचारों के ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने के संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा छह से दस तक के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान द्वारा इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत ईएमआईएएस (EMIAS) पोर्टल पर सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों द्वारा अपलोडेड एक लाख नवाचारों को चयनित किया जाता है। प्रत्येक चयनित नवाचारों पर आधारित मॉडल निर्माण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में दस हजार रुपया राशि हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के तहत कक्षा छह से दस तक के प्रत्येक विद्यालय से पांच प्रतिभावान विद्यार्थियों के नवाचारों को ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा जिला स्तर पर प्रेषित किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय का ईएमआईएएस पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्व के वर्षों में पूरी की जा चुकी है। जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी इंस्पायर अवार्ड द्वारा विद्यालयों से प्राप्त सभी आवेदनों के समीक्षा के बाद नवाचारों को राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद राज्य द्वारा इन आवेदनों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए अग्रसारित किया जाता है। इस शैक्षणिक सत्र में राज्य स्तर से ईएमआईएएस पोर्टल द्वारा आवेदनों को राष्ट्रीय स्तर पर 15 अक्टूबर तक प्रेषित किया जाना है। इस आलोक में सभी विद्यालय प्रधानों को विज्ञान शिक्षकों के सहयोग से प्रतिभावान विद्यार्थियों के नवाचारों को चयनित कर इंस्पायर अवार्ड के ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button