इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, 80 वर्षीय वृद्ध को कुत्ते ने काटा, अस्पताल ले जाकर कराया इलाज
गोरखपुर । राजघाट इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 80 वर्षीय वृद्ध महिला को राजघाट के पास कुत्ते ने काट लिया। वृद्ध महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी राजघाट इंस्पेक्टर की नजर उस वृद्ध महिला पर पड़ी तो उन्होंने पहले उसके हाथ पैर को सैनिटाइज किया । वृद्ध महिला के पैर से खून निकल रहा था उन्होंने अपना रूमाल निकालकर वृद्ध महिला के पैर में बांध दिया और उसे तत्काल अपने जीप में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए वहां पर उन्होंने महिला का इलाज कराया ।राजघाट इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने कहा कि यह वृद्ध महिला किसी काम से बाहर निकली थी ।जो घंटाघर से गुजर रही थी कि कुत्ते ने इसे काट लिया पैर से खून बह रहा था जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है । महिला की हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय ने भी मेरी एक छोटी सी सूचना पर पहुंचकर वृद्ध महिला के इलाज में मदद कराई।
बरहाल संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान गोरखपुर जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। जो बाहर से सख्त दिखने वाली अंदर से कितनी नरम है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।