मध्यप्रदेश में कोरोना वॉरियर इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की हुई मौत, कोरोना वायरस से मरने वालों के बढ़े आंकड़े
कोरोनावायरस भारत में तेजी से फैलता जा रहा है। ऐसे में कोरोनावायरस के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वहीं अब मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच कोरोना पॉजिटिव कोरोना वॉरियर पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई।
बता दें कि भारत में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। भारत में इस घातक वायरस के अभी 20000 केस नहीं हुए हैं लेकिन उससे पहले ही 500 से ज्यादा मौत हो चुकी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में मौत का आंकड़ा कितनी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वॉरियर्स भी अब इस घातक वायरस की चपेट में आने लगे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा पुराना वाला संक्रमित लोग हैं। मध्यप्रदेश में आधे से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले इंदौर में ही है। यह एक बड़ा कोरोनावायरस हॉटस्पॉट बना हुआ है। देवेंद्र चंद्रवंशी भी इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमित हुए थे। जिसके बाद आज उनकी मौत हो गई है।