बिजनौर: पीली डैम पर जलक्रीड़ा शुरू करने के लिए निरीक्षण किया
बिजनौर: राष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं के मद्देनजर अधिकारियों ने पीली डैम का स्थलीय निरीक्षण किया। जल्द ही योजना को मूर्तरूप दे दिया जाएगा। अमानगढ़ वन रेंज में पर्यटन शुरू होने के साथ ही पीली बांध जलाशय पर वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को अमली जामा पहनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सोमवार को एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं जनरल सेक्रेटरी ओपंलिक उत्तराखंड डॉ. डी के सिंह आदि के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि आगामी माह में पीली बांध पर जलक्रीड़ा से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। इसके लिए बांध तक जाने वाले रास्तों, पार्किंग, जलाशय में वर्तमान में पानी की स्थिति आदि की जानकारी की गई है। बताया कि शीघ्र ही डीएम बिजनौर के साथ चर्चा कर आयोजन की तिथियों का निर्धारण इससे पूर्व भी एसडीएम धामपुर, जनरल सेक्रेटरी ओलंपिक तथा अपर महाप्रबंधक टिहरी बांध आदि वाटर स्पोर्ट्स को लेकर पीली डैम का निरीक्षण कर चुके है। इस अवसर पर डॉ. डी के सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार, अवर अभियंता धनन्जय सिंह आदि मौजूद रहे।
किया जाएगा।